सिलौंडी के समीपवर्ती ग्राम पंचायत खम्हरिया बागरी में आज स्वच्छता ही सेवा के अंगर्गत ग्राम सरपंच अनिल बागरी के नेतृत्व में आगवंगाडी कार्यकर्ताओं और ग्राम वासी ने ग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया । सरपंच अनिल बागरी ने स्वयं अपनी पंचायत भवन की सफाई कर्मचारियों से सहयोग से की । साथ ही ग्राम के लोगों भी अपने आस पास स्वच्छता रखने का संदेश दिया । लोगों की साफ सफाई को लेकर समस्या का समाधान भी किया है । आज मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की सर्व टीम के साथ ग्राम का भमण कर लोगों से योजनाओं से संबंधित आवेदन लिया इस अवसर पर सचिव विजय दुबे सुनील मेहरा एवं दल सर्वे दल रहे है