प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ भारतीय किसान संघ के राष्ट्रव्यापी ज्ञापन दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिले की समस्त तहसीलों में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को क्रमशः राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय समस्याओं बाबत ज्ञापन सौंपकर किसान हित में समस्याओं के निराकरण की मांग की है। वही किसानों की स्थानीय समस्याओं बाबत तहसीलदार को भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बिंदुवार ज्ञापन प्रेषित कर स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु किसान हित में ज्ञापन सौंपते हुए उनके तत्काल निराकरण की मांग की है। भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व तहसील अध्यक्ष शरद पटेल के नेतृत्व में जिला सह मंत्री रजत दुबे, तहसील मंत्री लाला पटेल, मनोज परिहार, ग्यारस पटेल, बलदेव मलैया, पवन तिवारी, पुष्पराज पटेल, संतोष राजपूत, विनोद वर्मा, कमलेश वर्मा, वीरेंद्र पटेल आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तहसील कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे । आज प्रदेश में किसानों ने वर्षों पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की उस घोषणा पर शीघ्र क्रियान्वयन किए जाने की मांग की है। जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री ने किसानों की सुविधा हेतु खेतों की परंपरागत नक्शे खेत सड़क योजना को साकार रूप दिए जाने की घोषणा की थी किसानों का कहना है कि सड़क के अभाव में किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में विवाद की स्थिति भी निर्मित होती है।