सिलौंडी क्षेत्र के आने वाले ग्राम पंचायत घाना के ग्राम बम्होरी की सड़क खस्ताहाल हो चुकी है । मुख्य मार्ग से बम्होरी जाने वाले कच्चा मार्ग लगभग 1किलोमीटर पूरी तरह खत्म हो चुका हैं । शासन-प्रशासन एवं ग्राम पंचायत ध्यान नहीं दे रही है जहां की स्कूल के बच्चों को बम्होरी के ग्राम वासियों को आने जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जहां की ग्राम पंचायत घाना द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है सरपंच सचिव ग्राम पंचायत में बैठकर कुर्सियां तोड़ रहे है ग्राम के जय तिवारी संकेत उपाध्याय रजनीश गौतम ओंकार साहू राजेश उपाध्याय पीयूष तिवारी राजेंद्र उपाध्याय मकरंद उपाध्याय वीरेंद्र उपाध्याय हनुमान सिंह ठाकुर संतोष साहू कोमल उपाध्याय शील कुमार ने बताया कि दतला से बम्होरी रोड नही होने के कारण बहुत बहुत दिक्कत होती है आने जाने में । जो परिवार के कुँवारे लड़कों और लड़कियों को शादी के लिऐ देखने आने वाले मेहमान रोड नही होने के कारण रिश्ता ही नही करते है । ग्राम का भविष्य खतरे में है ।जल्द से जल्द रोड का निर्माण हो ।
सचिब शंकर साहू ने बताया कि अभी चुनाव के बाद नव निर्वाचित पंचायत का काम काज चालू हुआ है जल्द से रोड़ का निर्माण कर ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जायेगा ।