बीआरसी कार्यालय में लोकायुक्त का छापा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए सिरोंज के B.R.C नरेश रघुवंशी एवं कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी राकेश सोनी मामले में लिप्त बीआरसी सहित अन्य कर्मचारियों से लोकायुक्त की टीम ने की पूछताछ
दिनांक 12/09/22 को आवेदक राकेश शर्मा पिता जगदीश शर्मा जो की सिरोंज में एक प्राइवेट स्कूल संचालक है ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को लिखित आवेदन दिया कि पिछले दो सत्र की आर.टी. एस. बच्चो की फीस लगभग चार लाख रु निकलवाने के लिए सिरोंज के बी. आर. सी. नरेश रघुवंशी द्वारा दस प्रतिशत के हिसाब से 40000/- रु की रिश्वत की मांग की जा रही है। आवेदन के सत्यापन के दौरान आवेदक से 25000 रु में बात तय हुई जिसकी पहली किश्त 15000 रु लेते हुए आज दिनांक को लोकायुक्त भोपाल टीम ने विकासखण्ड स्रोत समन्वयक ( BRC) को रंगे हाथों पकड़ा। जनपद शिक्षा केन्द्र सिरोंज में ट्रेप टीम की कार्यवाही जारी है।
Bite -योगेश लोकायुक्त अधिकारी भोपाल
विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी