नीट की परीक्षा में 214 वी रैंक प्राप्त करने वाली अंशिता जैन जब सरारी पहुंची तो दृश्य देखने लायक थे चारों ओर लोग अंशिका के स्वागत के लिए पहुंच रहे थे अंशिका नीट परीक्षा में 214 वी रैंक प्राप्त की है और डॉक्टर बनना चाहती हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सेवा करना चाहती हैं गौरतलब है कि अंशिका जैन सागर जिले में सर्वाधिक अंक लेकर आने वाली छात्रा है जो एक छोटे से गांव छिरारी से आती हैं छोटे से गांव से निकलकर एक उपलब्धि हासिल करना अपने आप में एक बड़ी बात है जब अंशिता से इस बारे में बात की गई अंशिता ने बताया कि इस सब की
शुरुआत करोना काल से हुई थी केरोना काल में लोगों की जब समस्याएं देखी लोग अच्छा इलाज नहीं करा पा रहे थे लोगों को अस्पताल उपलब्ध नहीं हो रहे थे तब मेरी इच्छा थी कि मैं डॉक्टर बनु और मैंने डॉक्टर बनने का ठाना और नीट की तैयारी शुरू की रोज लगभग 10 से 12 घंटे ऑनलाइन पढ़ाई करती थी जिसके बाद कड़ी मेहनत के बाद मेरा सिलेक्शन मीट में हुआ और 214 रैंक प्राप्त हुई आगे चलकर मेडिकल फील्ड में जाना चाहूंगी और एक अच्छा डॉक्टर बनकर जन सेवा करना चाहती हूं
अंशिता एक संयुक्त परिवार से आती हैं उनके घर में 24 लोगों का संयुक्त परिवार है अंशिता तीन बहने है तथा पिता जी राजेश जैन किसान है और छिरारी में किराना दुकान का संचालन करते है
रहली से रोहित अहिरवार की रिपोर्ट