जानकारी देते हुए बता दें कि टिमरनी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झाड़बीड़ा में पूर्व सरपंच नर्मदा प्रसाद गौर द्वारा अभी तक नवनियुक्त सरपंच को पूर्ण रूप से चार्ज नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द चार्ज नहीं दिया गया वह उग्र आंदोलन भी कर सकते हैं ।ग्राम पंचायत सचिव धीरज बांके द्वारा इस विषय पर जब बात की गई तो सचिव द्वारा कहा गया कि वर्तमान सरपंच को सिल दे दी गई है।वह लेखा-जोखा का देना बाकी है अब देखने वाली बात यह है कि सचिव द्वारा लेखा-जोखा कब पेश किया जाएगा उसका भी कोई अता पता नहीं है। ग्राम पंचायत में विकास कार्य रुके हुए हैं ।जब तक सचिव पूर्ण रूप से चार्ज नहीं देता तब तक वर्तमान सरपंच अपना पंचायत का कार्य सुचारू रूप से नहीं कर पा रहे हैं। उच्च अधिकारियों से इस विषय में बात की गई तो उन्होंने भी कहा कि सचिव द्वारा जल्द से जल्द जांच किया जाएगा।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट