आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी
पुरानी पेन्सन बहाली और क्रमोन्नति आदेश की प्रमुख मांग के लिए हड़ताल
आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ ने विगत विगत दिवस राजधानी में बड़ा आंदोलन खड़ा कर शिक्षा विभाग सहित सरकार को सकते में डाल दिया था आंदोलन को कमजोर करने के लिए बिभाग द्वारा आनन फानन में कई आदेश जारी किए शिक्षकों को हड़ताल पर न जाने के लिए रोको गया राजधानी भोपाल में शिक्षकों का भराव न हो पाए इसके लिए भी 144 धारा लगाकर पुलिस प्रशासन को चौराहों चैराहो पर तैनात कर दिया किंतु हजारों अध्यापक शिक्षक पुलिस को चकमा देकर विदिशा रोड पर एकत्रित हो गए अध्यापकों की भीड़ देखकर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया घण्टो तक यातायात प्रभावित रहा रायसेन विदिशा और भोपाल रोड पर हजारों कारे ट्रक और यात्री बसें फसी रही, अचानक भारी बारिश शुरू हो जाने के कारण पानी से बचने के लिए तितर बितर हो गए और इसी का फायदा उठाकर पुलिस प्रांताध्यक्ष भरत पटेल को गिरफ्तार कर ले गई । और सभी अध्यापकों को बसों में भर भर कर सैकड़ों किलोमीटर दूर तक छोड़ अध्यापकों को तितर बितर करने में सफल हुई पुलिस ने जैसे ही भरत पटेल को छोड़ा हजारों अध्यापकों का हुजूम भरत पटेल के साथ पुनः तिरंगा यात्रा निकालने लगा। अध्यापकों की यह हड़ताल अब जिला स्तर पर चालू हो गई है इसी क्रम में आज जिले के नजरबाग प्रांगड़ में अध्यापक शिक्षक हड़ताल कर धरने पर बैठे रहे ।
जिलाध्यक्ष सतीश खरे ने बताया की या हड़ताल पुरानी पेन्सन बहाली और क्रमोन्नति आदेश जारी होने तक अनबरत जारी रहेगी । श्री खरे ने बताया की जिले के आला अधिकारी उन्हें हड़ताल करने से रोक रहे है हड़ताल पर गए अध्यपको को भय्वीत कर रहे है उन्हें नोटिस दे रहे है उनके नोटिसों के बाबजूद हम सब अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है । हड़ताल में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सतीश खरे, प्रांतीय संगठन मंत्री ब्रजेश असाटी , प्रवक्ता अरविंद सेन, महा सचिव रामशंकर त्रिपाठी संयोजक शैलेश जैन, येब्लॉक अध्यक्ष स्वत्रंत सक्सेना, अरविंद नामदेव, संजीव साहू
अखंड प्रताप सिंह
राघवेंद्र सिंह तखत सिंह
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट