मोनू पठान ग्रामीण ब्यूरो
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की एक और मेहनत रंग लाई है। लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा पुल की मांग की जा रही थी। बदरवास के अंतर्गत आने वाले ग्राम नैनागिर में कूनो नदी पर वर्ष 2020 -21 के बजट में पुल निर्माण की स्वीकृति मिली थी कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की अथक प्रयासों से यह कार्य जल्द प्रारंभ होने वाला है। इस कार्य को लेकर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी सोमवार को भोपाल पहुंचे भोपाल पहुंच कर उन्होंने क्षेत्रीय संबंधी स्वीकृत हुए निर्माण कार्यों को लेकर इएनसी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से स्वीकृत हुए कार्य को लेकर चर्चा की एवं जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराने की बात कही जिससे बदरवास के ग्राम नैनागिरी के लोगों मिलेगा ही बल्कि इसके अंतर्गत आने वाले गांव भी इससे लाभान्वित होंगे
बारिश के मौसम में बाधित होने वाले आवागमन की समस्या से निजात मिलेगी।
*विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बताया पिछड़े जंगल क्षेत्र में नैनागिर का पुल विकास के मील का पत्थर साबित होगा सिरसी मऊ से लेकर आधी बमोरी विधानसभा और बदरवास का इलाका इसके आवागमन में और संपर्क संबंधों में सुधार होगा व्यापार बढ़ेगा एवं किसानों को लाभ भी मिलेगा दो विधानसभा और दो जिलों का रिश्ता नाता और बढ़ेगा नए सिरे से निर्माण कार्य स्वीकृत होकर टेंडर लगना है।डीपीआर की स्वीकृति हमें मिल गई है। कुछ ही महीनों में निर्माण कार्य चालू हो जाएगा।*