प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/सिवनी मालवा की उप नगरी बानापुरा में ओवर ब्रिज के ऊपर बिजली व्यवस्था को लेकर युवा एवं समाजसेवियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम अनिल कुमार जैन को ज्ञापन देते हुए ओवर ब्रिज पर लाइट व्यवस्था शीघ्र चालू करवाने के लिए मांग की एवं युवा एवं समाजसेवी जनपद सीईओ को भी ज्ञापन दिया। समाज सेवक नरेंद्र रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि ओवर ब्रिज पर लाइट बंद होने के कारण आए दिन बड़ी घटना हो रही है। भारी वाहन तेज रफ्तार से निकलते हुए गौ माता को घायल करते हुए निकल रहे हैं एवं छोटे बड़े वाहनों से रोज ही एक्सीडेंट हो रहे हैं सुबह एवं शाम को स्कूली बच्चे जब घर लौटते हैं तो उनके साथ भी एक्सीडेंट की वारदात लगातार हो रही है ओवर ब्रिज के पास ही गला मंडी है जब व्यापारी मंडी से घर लौटते हैं तो असामाजिक तत्वों के द्वारा उनको लूट लिया जाता है एवं ओवर ब्रिज के पास शराब दुकान होने के कारण माता बहनों के साथ में अभद्र व्यवहार किया जाता है। इस प्रकार की कोई घटना ओवर ब्रिज के ऊपर आए दिन हो रही है। शासन प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी शासन-प्रशासन होने इसी के चलते क्षेत्र के ग्रामीण इलाके एवं नगर के युवा एवं समाजसेवी ने शासन प्रशासन को अवगत कराया कि ओवर ब्रिज पर लाइट का होना बहुत ही आवश्यक है। नरेंद्र रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगर 3 दिन से अंदर लाइट व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा। लाइट चालू करवाने की मांग की नरेंद्र रघुवंशी ने यह भी बताया कि हमने कई बार नगर पालिका सीएमओ राकेश मिश्रा को भी ज्ञापन के माध्यम से एवं व्यक्तिगत रूप से कई बार जानकारी दे दी गई है। लेकिन अभी तक ना तो जनपद एवं नगरपालिका की ओर से कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।