15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता की सघन गतिविधियों का होगा आयोजन
पंचायती राज प्रतिनिधि फ्रंट लाइन में देंगे नेतृत्व
जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने कैलेंडर निर्धारित कर समयावधि में गतिविधि पूर्ण कराने सीईओ जनपद को दिए निर्देश
कटनी (13 सितंबर 2022)- जिले के सभी ग्रामों में चरणबद्ध तरीके से 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दृश्य स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा (SHS) अभियान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे के नेतृत्व में चलाया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने बताया कि अभियान अवधि में प्रत्येक ग्राम में उन सभी गतिविधियों को किया जाएगा जिससे सभी ग्राम कूड़ा कचरा से मुक्त होकर दृश्य रूप से स्वच्छ हो सके। श्री गोमे ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत परिचय,दायित्वों का निर्धारण एवं सर्व संबंधित के प्रशिक्षण के साथ शुरुवात की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशों के अनुसार निर्धारित कैलेंडर के अनुसार समयावधि में गतिविधियां आयोजित करने हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने बताया कि पंचायत राज के प्रतिनिधि फ्रंटलाइन नेतृत्व देंगे। इस संबंध में सीईओ जनपद ,एसडीओ आरईएस, एडीई ओ, पीसीओ, सचिव, रोजगार सहायक तथा स्वच्छताग्राहीयों एवं अशासकीय, सामुदायिक संगठनों महिला स्व सहायता समूहों, विद्यालयों आंगनबाड़ियों आदि अन्य संस्थाओं के अमले तथा जन समुदाय की सक्रिय भागीदारी भी अभियान में सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी ग्रामों में चरणबद्ध तरीके से स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गतिविधियां तय समय सीमा में आयोजित की जाएंगी। एसबीएम के जिला समन्वयक कमलेश सैनी ने बताया कि इसके लिए ओडीएफ प्लस की गतिविधियों पर आधारित सरपंच संवाद, कूड़ा कचरा प्रबंधित करने के लिए आवश्यक अधोसंरचनाओं का निर्माण तथा सामुदायिक डस्टबिन सहित अन्य अनुमत्य सामग्री की खरीदी एवं उपयोग प्रारंभ करना, सेग्रीगेशन सेड अथवा प्लास्टिक स्टोरेज सेंटर का निर्माण तथा उसका उपयोग, उत्कृष्ट गुणवत्ता के वाहन, सार्वजनिक अथवा दृश्य स्थानों पर पड़े कूड़े कचरे के ढेरों की सफाई और जन जागरूकता, घरों तथा खुले में फेंके हुए प्लास्टिक कचरा का एकत्रण एवं सुरक्षित निष्पादन, तालाब बावड़ी आदि जल संरचनाओं तथा उसके आसपास की साफ-सफाई और वृक्षारोपण, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स एवं उसके दुष्प्रभाव से आम जनता तथा विक्रेताओं में जागरूकता की गतिविधियां, सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध का ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करना, दृश्य स्थल पर स्लोगन का दीवार लेखन, शौचालय विहीन परिवारों की पहचान एवं पोर्टल पर सत्यापन आदि गतिविधियों का आयोजन निर्धारित तिथियों में किया जावेगा। श्री सैनी ने बताया कि प्रारंभिक चरण में जनपद पंचायत बड़वारा, रीठी और विजय राघवगढ़ सहित अन्य सभी जनपदों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत ओ डीएफ प्लस की गतिविधियों पर आधारित संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं एवं होने वाली गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया गया है।
*अभियान का अनुश्रवण एवं समीक्षा*
एस एच एस अभियान का अनुश्रवण जिला,जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा।
*पुरस्कार एवं प्रोत्साहन*
15 दिवसीय अभियान का प्रमुख उद्देश्य सभी ग्रामों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की सभी गतिविधियों के द्वारा उसे कचरा मुक्त स्वच्छ ग्राम बनाना है इस कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत भी किया जावेगा।