प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (सोहागपुर) आज डी वार्मिंग डे पर आंगनवाड़ी केंद्र के हितग्राही बच्चों को अल्बेंडाजोल की क्रमी नाशक गोलियां खिलाई गई एवं माता-पिता को समझाइश दी गई कि हर 6 महीने में अपने बच्चों को किशोरी बालिकाओं को गर्भवती माता धात्री माता को क्रमी नाशक दवाई की गोलियां खाना चाहिए, जिससे पेट में होने वाली कृमि समाप्त हो जाती है। और बच्चों का पोषक तत्व उनके लिए शरीर में पर्याप्त मात्रा में बना रहता है। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा देवी, सहायिका ललिता अहिरवार, आशा कार्यकर्ता ज्योति अहिरवार एवं वार्ड की महिलाओं द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया एवं पोषण माह के अंतर्गत प्रोटीन एवं विटामिन युक्त पोषण आहार खाने की सलाह दी गई एवं सब्जी, हरी भाजी और बच्चों को मौसमी फल आदि खिलाने की सलाह माताओं को दी गई।