छिन्दबाड़ा शुभम सहारे
जिले में 6 नगरीय निकाय के लिए होने वाले चुनाव से पहले असंतोष उभरकर सामने आ गया है। सौसर नगर पालिका में भाजपा के टिकट वितरण को लेकर बड़े पैमाने पर भाजपा नेताओं ने इस्तीफा सौंपा है।
भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा भमोरे ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी है। साथ ही आधा दर्जन भाजपा नेताओं ने भी इस्तीफा सौंपा है। उषा भमोरे ने भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को प्रेषित इस्तीफे में लिखा है कि पार्टी में जिम्मेदार नेताओं द्वारा जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर अपने चहेतों को टिकट दी गई है। उषा भमोरे ने वार्ड 15 में भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी के खिलाफ अपना नामांकन किया है। साथ ही भाजयुमो महामंत्री निहाल भूतड़ा ने भी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है और वार्ड 12 से घोषित भाजपा प्रत्याशी के विरोध में नामांकन जमा किया है। इस्तीफा सौंपने वाले अन्य पदाधिकारियों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नीता बोखड़े, पूर्व पार्षद किशोर बांगड़े, भाजपा नेता संजय चावल शामिल है। गौरतलब है कि सौंसर, जुन्नारदेव, दमुआ, पांडुरना, हर्रई और मोहगांव के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था।
सौंसर में 15 वार्ड के लिए 83 और मोहगांव में 60 नामांकन जमा हुए हैं। जुन्नारदेव में 94, दमुआ में 88, हर्रई में 15 वार्डो के लिए 61, और पांडूर्णा में 30 वार्डो के लिए कुल 150 नामांकन दाखिल हुए है। 27 सितंबर को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा।