प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम / भा.म.सं. से संबध्द न.पा.कर्म.मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया हैं कि भा.म.सं. की प्रदेश मंत्री वंदना राजौरिया, रा.कर्म.सं. के संभागीय अध्यक्ष राजेश चौरे, मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश अत्रे, सदस्य गोवर्धन कांतसार, परशुराम सूर्यवंशी, की उपस्थिति में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नीति यादव से मुलाकात के दौरान सातवें वेतनमान की अंतरराशि के भुगतान, समयमान वेतनमान की राशि का भुगतान, सहायक राजस्व निरीक्षक कर्मचारी ओपी रावत के निलंबन बहाली एवं शासन आदेश व मजदूर संघ से किये गये समय समय पर समझौते के आधार पर वर्ष 1991 से साप्ताहिक अवकाश दिये जा रहे थे। परंतु तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष व उपयंत्री की मिलीभगत से अमृत पेयजल योजना कंपनी के ठेकेदार को खुश करने या कमीशन खोरी के कारण जल प्रदाय विभाग में कुछ कर्मचारियों के साप्ताहिक अवकाश की सुविधाएं बंद की गई हैं। साथ ही विधुत विभाग के स्ट्रीट लाइट चालू बंद जैसा काम व दो दो तीन तीन पंपचालन जैसे अत्यधिक क्षमता से अधिक कार्य का बोझ कर्मचारियों पर बढ़ गया है। क्योंकि जो कर्मचारी साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था में लगे थे, उनसे अमृत पेयजल योजना कंपनी काम लिये जा रहे है। पशु गेंग, अतिक्रमण दस्ते में भी जल प्रदाय विभाग के कर्मचारी कार्य हेतु दिये गये हैं। जिसके कारण भी वर्ष 1991 से दिये जा रहे साप्ताहिक अवकाश बंद को लेकर प्रभाव पड़ा हैं। अमृत पेयजल योजना कंपनी एवं पशु गैंग, अतिक्रमण दल से जल प्रदाय विभाग के कर्मचारी वापस लिए जाये तो जो कर्मचारी साप्ताहिक अवकाश के लाभ से वंचित है। उनको साप्ताहिक पुनः मिल सकते है और क्षमता से अधिक कार्य के बोझ को भी कम किया जा सकता है। परंतु यह सब तभी संभव होगा जब नगरपालिका अध्यक्ष महोदया संज्ञान में पूरी जानकारी के साथ कर्मचारियों के हित में काम करने का मन बनाये। संयुक्त महामंत्री डा. प्रशांत जैन ने नगरपालिका अध्यक्ष से की गई चर्चा में बताया कि उक्त मांगों के निराकरण को लेकर पीआईसी, परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित कर शासन भेजे जावे तो समयमान वेतनमान व सातवें वेतनमान राशि का भुगतान संभव है। संचित निधि से मंजूरी लेना पडेगी सहायक राजस्व निरीछक कर्मचारी ओपी रावत की निलंबन बहाली के लिए पीआईसी, परिषद सक्षम हैं साप्ताहिक अवकाश जल प्रदाय में कुछ कर्मचारियों के बंद है, को लेकर व्यवस्था बनाकर दिये जा सकते है पुष्टि की प्रत्याशा में कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा किया जावे। इस संबंध में नगरपालिका के सभी पार्षदगणों ने अपने हस्ताक्षर युक्त पत्र कार्यवाही हो सके को लेकर नगरपालिका के सीएमओ को सामूहिक सहमति पत्र दिया है। इसी तारतम्य में मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नगरपालिका विधायक प्रतिनिधि महेन्द्र यादव से भी वार्ता कर कर्मचारियों की वही मांगें जिस पर नगरपालिका अध्यक्ष महोदया से चर्चा की गई थी से संबंधित मांग पत्र दिया गया। जिस पर इनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि मांगों के निराकरण को लेकर यथा शीघ्र प्रयास किये जायेगे । मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल उक्त मांगों की पूर्ति को लेकर विधायक डा. सीताशरण शर्मा नगरपालिका के सीएमओ से भी वार्ता चर्चा कर चुका हैं सभी ने मांगों को पूरा किये जाने के आश्वासन दिये हैं। मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नगरपालिका अध्यक्ष महोदया व नगरपालिका के विधायक प्रतिनिधि का पुष्पहार से स्वागत किया। वार्ता में उपस्थित ओपी रावत, मनोहर सराठे, दाताराम सगर, मूरतीसिंह राजपूत, हरीश गोस्वामी, अकबर खान, मनीष स्वामी, जीतेंद्र चन्द्रबेल, सुनील अवस्थी, रविशंकर तिवारी, वीरेंद्र तिलोटियां, सुनील राठोर, आशीष दुबे, लालू, दिलाबर बेग, योगेश सोनी, मनोहर केवट, प्रेमदास यादव, रजनी मौर्य, स्मृति सोनी, अन्य उपस्थित सभी कर्मचारियों ने अपील व निवेदन किया है कि सातवें वेतनमान की अंतरराशि, समयमान वेतनमान, साप्ताहिक अवकाश, व निलंबन बहाली पर विधायक , विधायक प्रतिनिधि, नगरपालिका अध्यक्ष व सीएमओ साहब से कर्मचारियों की मांगों को लेकर जो मुलाकात परिचर्चा की गई है उनको यथा शीघ्र पूरा किया जावेगा मजदूर संघ ऐसी अपेक्षा करता है।