उमेश तिबारी गढ़ाकोटा
सागर जिले की गढ़ाकोटा में नामांकन फॉर्म जमा करने के दौरान हंगामा हो गया। यहां पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी भी हुई है खबर लगते ही कांग्रेस के बड़े नेता मौके पर पहुंचे। जिसमें विधायक तरवर लोधी भी शामिल है। वही बवाल को बढ़ते देख प्रशासन के आला अधिकारी भी गढ़ाकोटा पहुंचे। कलेक्टर और एसपी ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन्हें नामांकन जमा करने के लिए अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। और जब उन्होंने अंदर जाने की कोशिश की तो भाजपा कार्यकर्ता आगे आ गए। जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई। वहीं पूरे गढ़ाकोटा नगर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है पूरा गढ़ाकोटा छावनी बना हुआ है।
बता दें कि पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गृह नगर गढ़ाकोटा में राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव कराया जा रहा है यहां पर नामांकन जमा करने की आज अंतिम तारीख है इसी दौरान नामांकन जमा करने को लेकर यह बवाल हुआ है