कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही बड़वारा में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बिना पंजीयन आदि के क्लीनिक संचालित होने की कार्रवाई को लेकर सभी एसडीएम को बीएमओ के साथ मिलकर अपने-अपने क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक बनाने और उसकी उपयोगिता की जानकारी लोगों को देने के लिए प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश बैठक में दिए गए। कलेक्टर ने बैठक में स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री भू अधिकार, माफिया अभियान, पीएम किसान, अमृत सरोवर, स्वनिधि योजना, जाति प्रमाण पत्र कार्य सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।