कटनी (12 सितंबर)- सोमवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दद्दाधाम कॉलोनी निवासियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की और उनकी समस्याएं सुनीं। स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर श्री मिश्रा से कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं न होने सहित अन्य समस्याओं की जानकारी दी। जिसपर कलेक्टर ने अधिकारियों को मौके पर भेजकर समस्याओं को देखते हुए उनका निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान एएसपी मनोज केडिया सहित कॉलोनी के निवासी उपस्थित थे।