प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ निमसाड़ियां वार्ड क्रमांक 8 के निवासी हो रहे परेशान। रोड पर भरा रहता है घुटने घुटने पानी, कैसे जाएं बच्चे स्कूल। ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्टर के नाम एक आवेदन दिया। जिसमें बताया कि भगवानदास चौरे के घर से लेकर रामचरण चौरे के घर तक नाली निर्माण किया गया था। जिस पर अतिक्रमण किया जा चुका है जिसके कारण नाली का पानी निकासी नहीं हो पा रहा है जिससे नाली का पानी रास्ते पर भर गया है। जिसके कारण घर से बाहर आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मे भी हमारे द्वारा आवेदन किया जा चुका है परन्तु आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नहीं कि गई है। अतः नाली पर से अतिक्रमण हटवाया जाए, जिससे कि गांव की समस्या का समाधान हो सके ।