प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ रात्रि के समय गौवंश दुर्घटना का शिकार न हो इसके लिए गौ रक्षक समिति ने एक पहल प्रारम्भ की है। जिससे गौ वंश के साथ साथ वाहन चालक भी दुर्घटना से बचेगे। गौ रक्षक समिति के सदस्य रवि रैकवार ने बताया कि हमारी टीम ने सड़क पर घूम रहे गौ वंश को रेडियम बेल्ट पहनाने का बीढा़ उठाया है। अधिक से अधिक बेल्ट पहनाने का प्रयास किया जावेगा। उन्होंने कहा कि हमारे इस कार्य में आजाद कीर , देवेंद्र कीर, धीरज कीर, सौरभ रैकवार, रोशन केवट, हिमांशु रैकवार, गोविंद अंकरे, प्रयांशु रैकवार, अमित मालवीय, जितेंद्र दायमा, केशव आंखरे के अलावा अन्य सहयोग कर रहे है। साथ ही शहर के नागरिकों से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है।