टीकमगढ़ ..पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ बी0डी0 त्रिपाठी के दवारा थाना क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटनाओ को रोकने तथा चोरी करने वाले अपराधियो को पकडने हेतु निर्देशित किया जा रहा है इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली टीकमगढ के अप0क्र0 700/22 घारा 379.तठाहि0 की घटना मे दिनांक 03.09.2022 को जिला अस्पताल टीकमगढ़ से चोरी गई मोटर साईकिल के आरोपी को पकडने हेतु थाना कोतवाली टीकमगढ़ पुलिस दवारा लगातार आरोपियो की तलाश की जा रही थी इसी दौरान उकृत घटना घटित करने वाले एक आरोपी की पहचान प्रहलाद वंशकार पिता बाबूलाल वंशकार नि0 ग्राम सेराई थाना दिगौडा के रूप मे हुई जो आज दिनांक को थाना कोतवाली के बल द्वारा ग्राम सेराई से उक्त आरोपी को बडी ही सूझ बूझ से पकडा गया जिससे अन्य जगह से चोरी की हुई एक एचएफ डीलकस , एक होण्डा साईन तथा एक स्पलेंडर मो०सा0 कुल 03 मोटर साईकिले ब्रामद की गई १ आरोपी प्रहलाद वंशकार के विरूद थाना मोहनगढ एवं थाना जतारा मे भी पूर्व से अपराध पंजीबंद है ॥ जो प्रहलाद आदतन चोर होने से प्रकरण मे धारा 411.413.414 ताहि0 का इजाफा कर प्रहलाद वंशकार को गिर0 किया गया जिससे थाना के अनूय अपराधो मे चोरी गई मोटर साईकिलो के संबंध मे पूछताछ की गई । दिनांक 03.09.22 को अस्पताल से चोरी गई मोटर साईकिल प्रहलाद वंशकार द्वारा अपने अन्य साथियों के पास होना बताया गया है । प्रकरण मे प्रहलाद के दवारा अनूय 05 अपराधियो का नाम बढाया गया है । जिनको शीघ्र ही पकडकर चोरी गई मो0सा0 बरामद की जायेगी उक्त कार्यवाही मे निरी0 वीरेन्द्र सिंह पवार, उनि0 रामसेवक , उनि0 रघुराज सिंह, सउनि0 राहत खांन, प्रआर0 ब्रजकिशोर , प्रआर0 सतीश शर्मा ,प्रआर0 गजाधर, प्रआर0 मोहन,प्रआर0 मनोज आर0 हरेन्द्र आर0 अनिल , आर0 मुकेश ,आर0 अरविंद,आर0 कपिल, आर0 आनंद एनआरएस अतुल रैकवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट