रामपुर बाघेलान में संचालित ज्ञान गंगा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रानी कुशवाहा पिता मुन्ना कुशवाहा का चयन नीट की परीक्षा के द्वारा एमबीबीएस के लिए हुआ है, रानी की मां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर बाघेलान में स्टाफ नर्स के पद में है,रानी की इस बड़ी उपलब्धि पर विद्यालय संचालक श्री अमृतलाल पाण्डेय ने उन्हे विद्यालय बुलाकर इस बडी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी रानी ने इसी साल 12 वी की बोर्ड परीक्षा में भी अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया था रानी ने नीट की परीक्षा पास कर समूचे रामपुर बाघेलान का नाम रोशन किया रानी एक छोटे से गांव बांधा सरमनपुर की है,रानी की इस बड़ी उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य प्रसेनजीत चतुर्वेदी विद्यालय शिक्षक विजय पाण्डेय, अंकिता द्विवेदी,महेश शर्मा,प्रवीण शुक्ला,प्रमोद शुक्ला ,प्रद्युम्न तिवारी, सनत जयसूर्या,अखिलेश निगम,आशा शर्मा,अंकिता तिवारी, अमरनाथ दहायत,स्वाति केसरवानी,शिवानी सेन,सुरेश सिंह,कंचन प्रजापति ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी विद्यालय परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
*सतना से जिला ब्यूरो चीफ ऋषिकेश त्रिपाठी की खास रिपोर्ट,*