प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ मप्र पंचायत सरपंच संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोमेश गुप्ता द्वारा ब्रजेश तिवारी सरपंच ग्राम पंचायत मनवाड़ा जनपद पंचायत माखननगर को नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। मालूम हो कि हाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद मध्यप्रदेश पंचायत सरपंच संगठन प्रदेश भर में जिलाध्यक्षों की नियुक्त कर रहे हैं। यह सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अपने ब्लाकों की कार्यकारिणी का गठन करेंगे। ग्राम पंचायत मनवाड़ा के संरपच ब्रजेश तिवारी को पंचायत सरपंच संगठन का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर जिले भर के सरपंचों, उपसरपंचों एवं पंचों ने बधाईयां दी हैं।