जिले के सेकड़ो अध्यापकों ने दिये हड़ताल के आवेदन
आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ ने 4 सितम्बर को टीकमगढ़ जिले में विशाल कार रैली निकालकर 12 सितम्बर तक मांगे पूरी करने का अंतिम अल्टीमेटम दिया था किंतु सरकार द्वारा अभी तक उन पर कोई विचार नही किया गया है । अब आक्रोशित अध्यापक शिक्षक आर पार की लड़ाई के मूड में दिखाई दे रहे है जिले के सेकड़ो शिक्षकों ने हड़ताल का आवेदन दे दिया है । इस सम्बन्ध में आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सतीश खरे ने बताया की संघ द्वारा तालाबंदी का आह्वान कर दिया है जिले से हजारों अध्यापक भोपाल के लिए निकल रहे है भोपाल में पुरानी पेन्सन और क्रमोन्नति की प्रमुख मांग के साथ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर प्रदेश के लाखों अध्यापक जा रहे है श्री खरे ने जिले के सभी अध्यापक शिक्षकों से कहा की हड़ताल पर न जाने वाले शिक्षक एक मिनिट के लिए सिर्फ ये सोच ले की अगर अचानक कुछ हो जाता है या सेवा निर्बत्त होने पर मिलने वाली पेन्सन से दवाई खरीद पाएंगे अगर नही तो आइए इस आंदोलन का हिस्सा बनिये ।आप सभी स्वविवेक से हड़ताल में शामिल हो जिन्होंने अपने हड़ताल के आवेदन अभी तक नही दिये है वे सभी आज ही अपने आवेदन देकर हड़ताल पर चले जाएं ।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट