प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ शुक्रवार 9 सितंबर 2022 को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन भोपाल में संपन्न हुआ।जिसमें नर्मदापुरम जिले से कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के संभाग प्रभारी इंजीनियर अजय अहिरवाल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दलितों पर बढ़ते हुए अत्याचार भाजपा की संविधान विरोधी नीतियों को उजागर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने की। जिन्होंने कहा कि जब से मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता में आई है पूरे मध्य प्रदेश में दलित आदिवासियों के ऊपर अत्याचारों की बाढ़ आ गई है। प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को अनुसूचित जाति विभाग के संभाग प्रभारी अजय अहिरवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश के अंदर अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावासों की हालत जर्जर हुई है, समाज के युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं। यदि इस प्रकार से भाजपा सरकार का रवैया दलितों के प्रति रहेगा तो आने वाले समय में नर्मदापुरम जिले में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा । सम्मेलन में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी एवं सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी जेपी धनोपिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नर्मदापुरम जिले से धर्मेंद्र नागवंशी, वीरेंद्र बेलवंशी, गणेशराम अहिरवार, गुमान सिंह मांडले, विशाल सांकुल, नर्मदा प्रसाद मांडले, करोड़ी लाल गोलियां, संतोष अहिरवार, राम मांडले, दुर्गेश बेलवंशी, नीरज गोलियां कन्हैयालाल बामने, सोनू बकोरिया, रामशंकर सोनकर, विजय कावरे सचिन मेहरा, कपिल अहिरवार, विकास आर्य, शुभम अहिरवार, प्रकाश कंथेले, दिलीप अहिरवार, कृष्णा चौधरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।