सिलौंडी में जैन समाज ने अंनत चतुर्वेदी दिवस पर बहुत धूमधाम से गंधोदक यात्रा निकाली है । दोपहर में सिलौंडी के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर मंदिर में भगवान का अभिषेक पूजन शांति धारा के बाद गंधोदक विसर्जन यात्रा निकाली है । इसी प्रकार कछार गांव में श्री दिगम्बर पार्श्वनाथ दिगम्बर मंदिर से श्री जी की पालकी लेकर पूरे गांव भमण के बाद भगवान श्री महावीर स्वामी का 108 कलशों से अभिषेक ,शांति धारा ,पूजन के बाद गंधोदक यात्रा निकाली है जिसमें कछार गांव समाज अध्यक्ष शैलेष जैन ,शीतल चन्द्र जैन,राजेंद्र जैन ,प्रकाश जैन ,मुकेश जैन ,जिनेश जैन ,सौरभ जैन दीपक जैन ,नीरज जैन ,दीपू जैन ,अंकित जैन ,शिक्षक सुशील जैन ,सुधीर जैन ,अर्पित जैन ,श्रीवी जैन क्षेयांश जैन ,प्रमोद जैन सहित की उपस्थिति रही है । आज सिलौंडी के श्री तारन तरन चैत्यालय मंदिर में महाआरती और प्रसाद वितरण हुआ है ।