उत्तर प्रदेश के योगी ,मोदी की जमकर तारीफ की घर घर जल योजना के बारे में बताया कि सरकार के द्वारा हर घर नल योजना को चलाया जा रहा जिससे पानी की कभी कमी न हो कवित्री नंदनी दुवे ने मंच के माध्यम से मंत्री जी से नगर की जनता की अपील करते हुए सुख नई नदी की सफाई कराने व जल कुंभी हटाने की बात कही कवियों ने पूरी रात समा बांधा अनामिका जैन ने चुनाव दौरान गया गीत यूपी में बाबा को सुनाया ।इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक , गरौठा विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष सहित भाजपाई मौजूद रहे आभार हरिमोहन दुवे व राजू राय ने किया।।
महेंद्र सिंह की रिपोर्ट