झाँसी के खुशीपुरा के टीचर कॉलोनी के लोग गणेश विसर्जन करने नोट घाट गए थे जहाँ विसर्जन के समय 2 लोग पानी मे डूब गए। क्षेत्र वासियो ने जानकारी देते हुए बताया कि डूबने वाले 2 लोगो मे एक बच्चा था जिसकी उम्र 15 व दूसरे व्यक्ति की उम्र 40 साल बतायी गई । जिसमें 40 वर्षीय व्यक्ति का शब मिल गया है व बच्चे की तलाश अभी जारी है विसर्जन के समय एक व्यक्ति के मोबाइल में ये पूरी घटना कैद हो गई।
महेंद्र सिंह की रिपोर्ट