सिहोरा को जिला बनाने की रणनीति को तय करने के लिए कल रविवार 11 सितंबर को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया है।बैठक में राजनैतिक दलों के सदस्यों सहित सामाजिक,धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित नगर के प्रबुद्धजनों को भी आमंत्रित किया गया है।बैठक का आयोजन लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति द्वारा किया जा रहा है।
समिति के नागेंद्र कुररिया,अनिल जैन,विकास दुबे,मानस तिवारी ने बताया कि बैठक रविवार दोपहर एक बजे से वाचनालय भवन सिहोरा में आयोजित होगी।बैठक में सिहोरा के भाजपा,कांग्रेस,बसपा,आप पार्टी के सदस्यों को आमंत्रित किया है।सिहोरा में अस्तित्व रखने वाले समस्त सामाजिक और धार्मिक संगठनों को भी आमंत्रण पत्र भेजे गए है।समिति के सियोल जैन,सुशील जैन,अमित बक्शी,रामजी शुक्ला ने आशा व्यक्त की कि इस बैठक में सभी पक्ष मिलकर कोई ऐसी योजना बनायेंगे जिसके बल पर भविष्य में सिहोरा जल्द जिला बन सकेगा।