प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ जिला कार्यालय में हुई मीटिंग में मुख्य रूप से म. प्र. कांग्रेस कमेटी से नियुक्त प्रभारी संजय शर्मा विधायक तेंदूखेड़ा एवं सह प्रभारी लवलेश राठौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार, पूर्व विधायक अर्जुन पलिया, पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा एवम जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य गण उपस्थित रहे। सभी अतिथि गणों का जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार द्वारा साल, श्रीफल, और माला पहनाकर स्वागत किया गया। मीटिंग में कार्यकर्ताओं के विचारों को जाना तथा संजय शर्मा ने संगठन को बूथ तक मजबूती प्रदान करने को लेकर कार्यकर्ताओं को संगठन की बारीकियों को बताया।
कहा कि संगठन की बूथ तक मजबूती ही हमारी असल नींव है। सभी पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रमों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंच पर उपस्थित सभी जनों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।