प्रदीप गुप्ता/इटारसी/ शुक्रवार को दिन में 12.30 बजे के बाद के शुभ मुहूर्त में, घर घर में मिट्टी की बनी श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन , घरों में ही एक टब में करने के नपा अध्यक्ष पंकज चौरे की सभी नागरिकों से की गई अपील को पर्यावरण सुरक्षा व जल सरंक्षण के लिए अमलीजामा पहनाने की पहली खबर आज दोपहर करीब डेढ़ बजे सामने आई है। 24 वर्षीय युवा साफ्टवेयर इंजीनियर विनायक चंद्रकांत अग्रवाल ने वर्क फ्राम होम के बीच ही, अपने घर के 11 दिवसीय श्री गणेशोत्सव के पारंपरिक उत्सव को मनाने के बाद आज दिन में 12.30 बजे अपने घर के अहाते में लगे गार्डन में एक टब में विशुद्ध मिट्टी से बनवाई गई, अपने गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन किया। विनायक ने बताया कि सम्पूर्ण उत्सव में पर्यावरण हितैषी सामग्री से ही सजावट की थी। अब टब में विसर्जन के 2 दिन बाद, प्रतिमा के पूर्णतः पानी में घुलने के बाद इस टब का मिट्टी मिला पानी, हम हमारे गार्डन में लगे पौधों में ही डाल देंगे। इससे हमें साल भर यह फीलिंग भी रहेगी कि हमारे गणपति बप्पा हमारे साथ ही रहेंगे, पौधों, फूल, पत्तियों के रूप में। उन्होंने सभी से आज ऐसा ही करने की अपील भी की है।