झांसी मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में निवाड़ी निनोरा पेट्रोल पंप के पास बड़ा हादसा हो गया शुक्रवार सुबह यहां एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई हादसे की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने घायलों को अपने निजी वाहन से अस्पताल भाई मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से गुना के लिए जा रही स्लीपर कोच बस नंबर एमपी 36 P55 99 निवाड़ी जिले के निनोरा पेट्रोल पंप के सामने अचानक पलटी खा गई बताया जा रहा है कि हादसा अचानक सामने आई मोटरसाइकिल की वजह से हुआ वही मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई यह तो गनीमत रही कि वाहन मैं ज्यादा यात्री सवार नहीं थे वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं
मऊरानीपुर से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट