सिहोरा/ गांधीग्राम जिला प्रशासन के द्वारा चलाई जा रही साक्षरता रैली के दौरान शासकीय शिक्षक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ।घटित हुई घटना – स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे के लगभग राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 जबलपुर सिहोरा फोरलेन सड़क मार्ग पर गांधीग्राम के आगे रामपुर में शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर के शिक्षकों व बालक बालिकाओं द्वारा शिक्षा जागरूकता पैदल रैली निकालते समय सिहोरा से जबलपुर की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन चालक तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते रैली में रहे सहायक शिक्षक जय प्रकाश मेहरा उम्र लगभग 49 वर्ष निवासी गांधीग्राम को टक्कर मार दी, जिससे शिक्षक जयप्रकाश लहूलुहान होकर सड़क किनारे गिर पड़े। गिरते ही सिर में गम्भीर चोट लगने से तत्काल घायल अवस्था में उन्हें जबलपुर मेडिकल ले जाया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने इसी स्थान पर एक बाइक चालक को भी टक्कर मारी है जिससे बाइक चालक भी घायल है उसे जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साक्षरता जागरूकता रैली का किया था आयोजन…. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय दिशा निर्देशों के परिपालन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर 8 सितंबर गुरुवार को संकुल केंद्र गांधीग्राम के अंतर्गत आने वाली शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर में साक्षरता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था रैली में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति व कांग्रेस नेता विनोद श्रीवास्तव, शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, प्राथमिक शिक्षक पूजा तंतुवाय व बच्चे उपस्थित थे ।
रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर गांव में भ्रमण कर रही थी इस दौरान रामपुर स्कूल के चंद कदम आगे रैली पहुंची ही थी कि पीछे से एक अज्ञात कार ने शिक्षक को सीधी टक्कर मार दी।
*शिक्षक ने दोनो हाथों से बच्चों को किनारे किया* ग्राम रामपुर के प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि सिहोरा से जबलपुर की ओर जा रहे तीव्र गति की कार को बच्चों की रैली की ओर आते देख बच्चों को दोनों हाथों से किनारे किया बच्चों को किनारे करने के बाद शिक्षक जब तक संभल पाते की कार ने शिक्षक को टक्कर मार दी और शिक्षक सिर के बल सड़क पर ही गिर पड़े और लहूलुहान हो गए।
5 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया था सम्मानित – शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले होनहार शिक्षक जय प्रकाश मेहरा जो कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारों का भी पल्लवन कर रहे थे उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए 5 सितंबर को संकुल स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर द्वारा जिला सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था।
घटना स्थल पर पहुंचे शिक्षक – घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डॉ राकेश शर्मा,जेके उपाध्याय व अन्य शिक्षक पहुंचे एंबुलेंस की सहायता से घायल अवस्था में शिक्षक को भर्ती कराने के लिए जबलपुर भेजें।
घर के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल …एक्सीडेंट की खबर लगते ही शिक्षक की पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है ।
फिहलाल गोसलपुर पुलिस ने घटित हुई घटना का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की खोजबीन शुरू कर दी है। सिहोरा से रिजवान मंसूरी रिपोर्ट