टिमरनी विकासखंड की रहटगांव ग्राम पंचायत के समस्त नागरिकों के द्वारा आज स्थानीय बस स्टैंड चौराहे पर विशाल स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । मध्य प्रदेश शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास के मंत्री व हरदा के लाडले विधायक जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष व भाजपा जिला अध्यक्ष सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे जहां सैकड़ों की उपस्थिति में ग्रामीण जनता के द्वारा लंबे इंतजार के बाद माननीय मंत्री जी के स्वागत में ढोल बाजे और आतिशबाजी करके गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत रहटगांव के नवनिर्वाचित सरपंच उप सरपंच व पंचों के द्वारा मंच पर आसीन कृषि मंत्री एवं जिले के जनप्रतिनिधियों का साफा बांधकर वह माला पहनाकर किया गया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने मंच से ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए धन्यवाद दिया कृषि मंत्री श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ।मूंग खरीदी 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया ,कृषि मंत्री श्री पटेल ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही साथ ही गंजाल मोरन सिंचाई परियोजना के संबंध में चर्चा की सीएम राइस स्कूल के संबंध में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी । वही कार्यक्रम के पूर्व में पधारे विधायक संजय शाह के द्वारा रहटगांव तहसील में रेन बसेरा एवं नदी की पिचिंग के लिए लाखों रुपए की सौगात देने की बात कही और समय के अभाव के चलते कार्यक्रम के पूर्व ही ग्रामीणों को संबोधित करके अपने गंतव्य की ओर निकल गए। ग्राम पंचायत रहटगांव के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राधेश्याम डूडी, शिव शंकर पाठक, लीलाधर बांके ,देवी सिंह सांखला, गोविंद पालीवाल , व्यापारी मंडल अध्यक्ष दयाल गौर रहटगांव मंडल उपाध्यक्ष श्रवन जोशी अशोक पाराशर अमित गीते मंडल महामंत्री अरुण गौर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जीवनरामगौर ,महिला मोर्चा जिला सदस्य श्रीमती सपना अग्रवाल , रहटगांव महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती ममता राठौर,सहित ग्राम पंचायत रहटगांव के सरपंच, उप सरपंच व पंचों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट