एसीसी डायरेक्टर प्लांट श्री के.आर. रेड्डी के निर्देशन में एसीसी ट्रस्ट कैमोर प्रमुख श्रीमती ऐनेट एफ विश्वास व जनमंगल संस्थान के डायरेक्टर श्री महेंद्र खरे के मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्य विभाग विजयराघवगढ़ के सहयोग से एसीसी कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सितंबर 5-7 2022 तक नगर परिषद सभा कक्ष, कैमोर में परियोजना क्षेत्र की 24 आशाओं, 54 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं वा सहायिकाओं हेतु *कौशल एवं क्षमता विकास पर प्रशिक्षण कार्यक्रम* आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कैमोर नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती मनीषा शर्मा द्वारा नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री संतोष केवट, पूर्व उपाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, श्री पृथ्वीराज सिंह, डॉ. श्रीमती मोहिता दीक्षित, एसीसी सी.एस.आर. प्रमुख श्रीमती ऐनेट एफ विश्वास व एसीसी ट्रस्ट टीम की उपस्थिति में द्वीप प्रज्वलन कर, सरस्वती पूजा के साथ किया गया। साथ ही सभी अतिथियों व प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत किया गया।
इस प्रशिक्षण को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं वा सहायिकाओं के कौशल एवं क्षमता विकास, विषयवार अच्छी समझ एवं कार्यों की बेहतर गुणवत्ता के साथ क्षेत्र में बेहतर परिणाम प्राप्त करना हैं।
यह प्रशिक्षण जनमंगल संस्थान छिंदवाड़ा से आए हुए मास्टर ट्रेनर श्री एस.पी.बुनकर, श्री अमरदीप शाहू एवं श्री कपिल चौरसिया द्वारा दिया गया।
इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा से आए हुए मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कुपोषण का परिचय, पोषक आहार के संबंध में, ज्ञान कौशल, स्तनपान की शीघ्र शुरुआत, संपूरक आहार, समय पर टीकाकरण की आवश्यकता, खाद्य पिरामिड, हितग्राही से भेंट GALIDRAA विधि द्वारा, स्वयं का गणवेश कैसा हो, अभिभावकों का अभिवादन किस तरह करना चाहिए, घटती प्रतिरोधक क्षमता, स्वच्छता का अभाव, MUAC जांच, NRC की पात्रता, ग्रोथ चार्ट, सुनहरे 1000 दिन का महत्व, SAM व MAM बच्चों के संबंध में, अनुपूरक आहार के 7 संदेश, साथ ही पंचवटी से पोषण, एनीमिया के कारण, दुष्प्रभाव, संकेत एवं लक्षण और इसका जीवन चक्र पर पड़ने वाले प्रभाव, गंभीर एनीमिया क्या है, नियंत्रण के तरीके , IFA खुराक जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया ।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एसीसी एचआरडी कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया जहां कंपनी के डायरेक्टर प्लांट श्री के.आर. रेड्डी, माइंस हेड श्री मनोज शंकर सिंह, फाइनेंस हेड श्री शिवपूजन गुप्ता के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धर्मेंद्र शर्मा, सीडीपीओ- आई.सी.डी.एस. श्री संतोष अग्रवाल, बी.एम.ओ. विजयराघवगढ़ डॉ. विनोद, पीएचसी इंचार्ज डॉ. मोहिता दीक्षित, बीसीएम श्री सुशील चौधरी, सेक्टर सुपरवाइजर ओमी गुप्ता, नन्दा बैरागी, मीना तिवारी उपस्थित थे।
डायरेक्टर प्लांट के हाथों 05 नवीन आईएसओ प्रमाणित केंद्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, 7 आईएसओ प्रमाणित केंद्रों के बच्चों हेतु कार्यकर्ताओं को यूनिफॉर्म दी गई, 25 केंद्रों की कार्यकर्ताओं को केंद्र हेतु वजन मशीन दी गई, 10 केंद्रों में समुचित पेयजल और हाथ धुलाई की व्यवस्था एवं सभी 54 आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओं को स्टेशनरी मैटेरियल के साथ बैग दिया गया। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु एसीसी ट्रस्ट टीम द्वारा विकसित जागरुकता कैलेंडर का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। इसके साथ ही सभी अतिथियों एवं मास्टर ट्रेनर्स को डायरेक्टर प्लांट श्री रेड्डी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित शासकीय हाई स्कूल खलवारा में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसीसी ट्रस्ट की ओर से श्रीमती अल्का श्रीवास्तव को प्रोजेक्टर और स्क्रीन भेट स्वरूप प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में एसीसी सी.एस.आर. प्रमुख श्रीमती ऐनेट एफ विश्वास के साथ सहयोगी जन मंगल संस्थान के डॉयरेक्टर श्री महेंद्र खरे, श्री राकेश सोलंकी, एसीसी ट्रस्ट टीम से पंकज द्विवेदी, पीयूष लाल, मोहसिना नियाजी, पूजा तिवारी, राजा मालवी, सुनील, नरेंद्र की मुख्य भूमिका रही है।