कालापीपल(बबलू जायसवाल)नगर परिषद पानखेड़ी की कर्मचारी कॉलोनी स्थित चिंता हरण गणेश मंदिर पर गणपति बप्पा की विशेष पूजा अर्चना कर उनको पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण के लिए निकले गणपति बप्पा की सवारी नगर में बड़े ही ठाट बाट से निकाली गई,सवारी नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई,चिंताहरण गणेश मंदिर पर पहुंची जहां पर मंदिर पर विशेष साज सज्जा की गई एवं सवारी में ढोल ताशे पालकी डीजे की थप्प भक्त नाचते गाते चल रहे थे बप्पा का नगर में नागरिकों द्वारा जगह-जगह पर आरती कर स्वागत किया गया।समिति के सदस्यों द्वारा एक जैसी ड्रेस पहन कर निकले तो लग रहा था मानो नगर में पूरा नगर भक्ति में हो गया।