सिहोरा
अदीबा अंसारी का NEET में हुआ चयन
720 अंको में से 476 अंक किये हासिल
18 लाख से अधिक स्टूडेंट ने दिया था एग्जाम
जबलपुर के सिहोरा तहसील निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवम समाजसेवी अहसान अंसारी की पुत्री अदीबा अंसारी ने neet क़वालीफाई करके सिहोरा का नाम रोशन किया है
गौरतलब है कि आकाश इंस्टीटूट से कोचिंग हासिल कर अदीबा ने ये exaam दिया था।
अदीबा ने सफलता का मूलमंत्र बताया कि tv कम देखो। और मोबाइल का जरूरत पड़ने पर उपयोग करे जिससे हमारा दिल और दिमाग भटकने नही पाता है।और हम लछ्य के करीब पंहुच जाते है।
छेत्रिय लोगों के साथ साथ पूर्व विधायक दिलीप दुबे जी ने भी बधाई दी।वहीं अदीबा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नाना dr इजहार हुसैन के साथ परिजनों एवम गुरुजनों को दिया है