झांसी मऊरानीपुर में चल रहा है जल विहार महोत्सव में उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया जब आधी रात के बाद विमान शोभायात्रा के मार्ग में लोहे के पुल में करंट आने से एक दर्जन लोग चपेट में आ गए ।।मौके पर खड़े हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष विजय चौबे ने हिम्मत दिखाते हुए खंबे के करंट की चपेट मै आए दो मासूम बच्चों सहित अन्य छह लोग की कपड़ों की कॉलर पकड़कर खींच कर उन्हें बचाया।।।विधुत पोल में करंट उतरने की सूचना के बाद तत्काल मानव घेरा बनाते हुए जोर जोर से भीड़ को बराबर सूचना देते रहे कि विधुत में करंट आ रहा है,,, उस समय विमान शोभायात्रा के दौरान लगभग डेढ़ 2000 लोगों की भीड़ मौके पर थी ,,,विधुत पोल में करंट की जानकारी तत्काल अधिशासी अभियंता विद्युत को दी गई।। हजारों लोग की भीड़ को चीरते हुए विद्युत विवाह के अधिकारी लाइनमैन के साथ मौके पर पहुंची।।। टेस्ट रो से खंभों को चेक किया तो उसमें जोरदार करंट आ रहा था ,,,यह देखकर आनन-फानन जमफर को काटते हुए विद्युत तार अलग किए गए ,,,इसके साथ ही घटनास्थल से लेकर बजरिया क्षेत्र से लेकर सौरव स्वीट हाउस तक के सभी विद्युत पोलों को चेक किया गया।।।
मऊरानीपुर से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट