प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज दिनांक 08.09.2022 को शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों के व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता की रूपरेखा की प्रेरणास्रोत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने कहा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से युवा छात्राओं को स्वतंत्रता सेनानियों का वेश धारण कर उनके जज्बे से अवगत कराने का बेहतर तरीका है।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ. श्रीमती आर.बी. शाह, डॉ. श्रीमती मनीषा तिवारी एवं डॉ. श्रीमती नीतू पवार उपस्थित हुये। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. किरण पगारे एवं डॉ. अरुण सिकरवार ने छात्राओं को अपने प्रेरणास्रोत उद्बोधन में ऐसी प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का सन्देश दिया। छात्राओं द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई राजस्थानी वीरांगना, पंडित जवाहर लाल नेहरू आदि महानायकों के व्यक्तित्व का प्रदर्शन फैंसी ड्रेस के माध्यम से किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. भारती दुबे ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये बधाई दी और भविष्य में और बेहतर प्रस्तुति हेतु प्रेरित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया मेहरा, द्वितीय स्थान खुशी राजपूत एवं तृतीय स्थान पूजा कुशवाह ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आमा बाघवाएवं आभार डॉ. निशा रिछारिया के द्वारा किया गया। फैंसी ड्रेस कार्यक्रम के दौरान डॉ. पुष्पा दुबे, डॉ. वर्षा चौधरी, डॉ. श्रुति गोखले, डॉ. संध्या राय आदि प्राध्यापक एवं अनेक छात्रायें उपस्थित रहे।