कटनी सितंबर गणेश प्रतिमा विसर्जन धार्मिक पर्व के संबंध में शांति समिति की बैठक मे लिए गए निर्णय अनुसार इस वर्ष गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कटाये घाट एवं मसुरहा घाट में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें नागरिकों से गाटर घाट, माई नदी घाट, बाबा घाट, छपरवाह-बिलगवां, सिमरार नदी रपटा जुहला, पीर बाबा निवार नदी, हनुमान घाट एवं बजरंग घाट में प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु निर्मित कराये गए विसर्जन कुंड में गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करनें की अपील की है।