कटनी- गणेश विसर्जन पर्व पर नगर के विभिन्न चिन्हित धाटों में निगम प्रशासन द्वारा की जानें आवश्यक व्यवस्थाओं का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा मेयर इन काउन्सिल सदस्य बीना संजू बैनर्जी, अवकाश जायसवाल की उपस्थिति में निरीक्षण किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी अपनी टीम के साथ गाटरघाट, मसुरहा घाट, मोहन घाट,पीर बाबा घाट सहित बाबा घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मूर्ति विसर्जन हेतु निर्मित कराये जा रहे विसर्जन कुंडो की लंबाई चौडाई एवं गहराई जानकारी ली जाकर कुंड के चारों ओर सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम करानें, कुण्डों एवं घाट के आसपास में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, टेंकर के माध्यम से पेयजल व्यवस्थ, सफाई व्यवस्था एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव किये जानें, पहंच मार्गो के गडढों की फिलिंग का कार्य कराने तथा माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण भोपाल के निर्देशानुसार अन्य आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश प्रदान किए। प्रतिमा विसर्जन हेतु प्रतिबंधित घाटों के संबंध में जानकारी ली जाकर मसुरहा घाट एवं कटाये घाट में आवश्यक प्रतिबंधात्मक उपाय किये जाने हेतु निर्धारित स्थलों पर बैरिकेडिंग कराये जाने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान सहित प्रभारी कार्यपालन यंत्री के.पी.मिश्रा, प्र. सहायक यंत्री आदेश जैन, जायेन्द्र प्रताप सिंह बघेल, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, तेजभान सिंह सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।