प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/पोवरखेड़ा में कृषि फार्म के पास रोड किनारे बनी जीटीसी कॉलोनी में लोगों को घर की गैलरी में दीवाल किनारे अजगर दिखा। जिसे देखते ही रहवासियों में हड़कंप मच गया। वहां के लोग और ग्रामीण सभी वहां इकट्ठा हो गए जिससे वहां बहुत भीड़ मच गई तब इसकी सूचना अयोध्या नगरी से सर्पमित्र उदय सराठे को दी उदय ने वहां पहुंचकर 8 फीट लंबे अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया एवं बताया की इस सीजन में अक्सर सांप अजगर दिख जाते है। जानकारी देने के बाद अजगर को वन चौकी वागदेव ले जाया गया जहां से उसे तवा नगर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। सर्पमित्र उदय सराठे ने बताया कि इसके पूर्व भी कई जगह सांप निकलते हैं उन्हें पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ आता हूं।