भाजपा एक भारत श्रेष्ठ भारत NNS सेना मोदी जी फॉलोअर्स के माध्यम से खिरेहनी के गेट से शनि मंदिर तक के मार्ग में पूर्व /दक्षिण की और परिसर बाउंड्री के उत्तर की और बाहर पड़ी कॉलेज में बने दुकान रहवासी प्रत्येक काबिज लोगों के बने अवैध मकानों की प्रत्येक रजिस्ट्री की जांच करने अवेध निर्माण हटाए जाने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए।
तिलक महाविद्यालय खिरहनी के गेट से शनिमंदिर तक के मार्ग में पूर्वदक्षिण की ओर खेल परिसर बाउंड्री के उत्तर की ओर बाहर रिक्त पड़ी कालेज की भूमि में बने मकान दुकान और रहवासी प्रत्येक काबिज लोगो के बने अवैध मकानों की प्रत्येक रजिस्ट्री की जांच करते हुए अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही करने बावद !!
यह कि में कमल शर्मा पिता श्री घनश्याम दास शर्मा तिलक कालेज के पास 30 वर्ष से निवास करता हु और तिलक महाविद्यालय खिरहनी कटनी का पूर्व छात्र हूं, निवेदन करता हु की आवेदन पत्र के साथ संलगन सेटेलाइट नक्शे का अवलोकन से स्पष्ट होता है कि उपरोक नक्शे में शासकीय तिलक महाविद्यालय स्वामित्व की भूमि में अवैध अतिक्रमण निर्माण किया गया है जबकि दूसरी और नक्शे में कालेज परिसर खेल मैदान और बगीचा शनि मंदिर रोड सभी कालेज स्वामित्व की भूमि ही हैजिस्ट्री खान 0652/1 से की गई और कालेज की भूमि में 1740 वर्ग फुट में काबिज कराया गया? इतना ही नही रजिस्ट्री की सीमाओं चौहडिओ को भी ऐसा दर्शाया गया की की दक्षिण की तरफ सहखाते दारो और विक्रेता पक्ष की शेष जमीन याने की तिलक कालेज की बाड़ी से लगी और सैटेलाइट सीमांक में दर्शित पूरी जमीन को हड़पने की योजना को इस रजिस्ट्री से कियनवन किया गया? इन अतिक्रमणों का तोड़ा जाना बहुत अनिवार्य है?
यह कि सेटेलाइट नक्शे में दर्शित तिलक महाविद्यालय खेल मैदान से उत्तर पश्चिम की ओर जो मकान बने है वे कालेज स्वामित्व की भूमि में बने हुए है, जो शिखा सिंह सतेंद्र सिंह निवासी के बी एम० स्कूल हाउसिंग बोर्ड कालोनी बोड़ा बाग रीवा व उसके बाजू का मकान श्री एल० आर० चक्रवर्ती का मकान बना हुआ जो पूर्णरूपेण अवैध है? जिसकी रजिस्ट्री राजकुमार जैन वन्द पुरनचंद जैन व धन्य कुमार जैन दोनो निवासी रघुनाथ गंज वार्ड कटनी के द्वारा रानि ०म० मुडवारा: मौजा खिरहनी न0ब0407 के ख0न0652/1 के भू स्वामी हक से दिनांक 04/12/19 के दिन की गई है और कब्जा नामांतरण सेटेलाइट नक्शे में दर्शित तिलक महाविद्यालय की रिक्त पड़ी भूमि में दिया गया है? जिसकी शिकायत 10दिसंबर2019 के दिन किए जाने पे भी कोई कार्यवाही नहीं हुईट न ही शासकीय भूमि
सुरक्षित ही की गई.., तहसीलदार कटनी को पूर्व में शिकायत के बाद भी नामांतरण किया जाना भ्रष्ट्राचार तो उजागर करता ही साथर भू माफिया को संरक्षण देने के समान ही है?
3, यह कि तिलक महाविद्यालय खेल मैदान से उत्तर और पश्चिम में शनि मंदिर मार्ग व सेटेलाइट सिमांक नक्शे में दर्शित 4/5 मकानों के प्रत्येक मालिकाना हक दस्तावेज की गहराई से जांच करी जाय और कालेज भूमि से अतिक्रमण तोड़ा जाय और दिनाक 04/12/19 को की गई रजिस्ट्री न० एम0पी0208052019A 1814844 के क्रेता शिखा सिंह को शून्य किया जाय और विक्रेता राजकुमार धन्य कुमार दोनो वल्द पूरन चंद जैन व गवाह देवेंद्र कुशवाहा व अन्य ने एकराय होके तिलक महाविद्यालय हक की सरकारी जमीन को खुर्दबुर्द करने का कार्य किया है, जो आर्थिकआपराधिक प्रकरण है?साथ 2 उपरोक्त भूमि रकवे में किसी भी प्रकार का नामांतरण पूर्ण प्रतिबंधित किया जाय ताकि भविष्य में कालेज की भूमि सुरक्षित रहे?
यह कि पूर्व में की गई शिकायत दिनांक 10 दिसंबर 2019 के बाद भी रजिस्ट्री क्रमांक एमपी 208052019A 1814844 क्रेता शिखा सिंह पत्नी मनेंद्र सिंह, हाउसिंग बोर्ड कालोनी रीवा म०प्र० वालो का नामांतरण कर? तिलक कालेज की भूमिमें डबल स्टोरी मकान / दुकान बनार के अतिक्रमण किया गया?सेटेलाइट सीमांक में कालेज भूमि
में 5 अतिक्रमण स्पष्ट दिख रहे है?
4. यह कि शिकायत पत्र के साथ पूर्व में की गई शिकायत और संलग्न सेटेलाइट नक्शा में दर्शित तिलक महाविद्यालय खिरनी की भूमि को पूर्ण रूपेण सुरक्षित करने के लिए नक्शे में दिख रहे अतिक्रमण को हटाया जाएस्सीमांकन किया जाय साथ कालेज प्रबंधन और पूर्व पटवारी की भूमिका और भू माफियो की सांठ गांठ की सूक्ष्म जांच दुसरे क्षेत्र के अधिकारियों से कराई जाय और कूट रचना करके कराई गई रजिस्ट्रीयो की चौहदियों के दोषियों पे सख्त कार्यवाही किए जाने का निवेदन जनहित में भ्रष्ट्राचार हेराफेरी उजागर करने के लिए स्वीकार किया जाय