छपरा रेलवे फाटक के पास बुधवार को क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के पास से बहुत तेज दुर्गंध आ रही थी जिसके कारण लोगों का खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था। मौके पर पहुंची सिहोरा पुलिस ने डीकंपोज हो चुके युवक के शव को पीएम के लिए सिहोरा भिजवाया। लेकिन डॉक्टरों ने शव का पीएम करने से इंकार कर दिया। बाद में सबको मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां डॉक्टरों की टीम उसका पोस्टमार्टम करेगी। मृतक कौन है और उसकी मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका है।
एसआई एनएल रजक ने बताया कि सुबह 9 बजे के लगभग छपरा गांव की कोटवार ने सूचना दी कि रेलवे फाटक से कुछ ही दूरी पर क्षत-विक्षत शव पड़ा है। सबसे बहुत तेज दुर्गंध आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव पूरी तरह डीकंपोज हो चुका था। शव को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि वह दो से तीन दिन पुराना है। आसपास पूछताछ करने पर मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
*34 वर्ष के आसपास होगी मृतक की उम्र*
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की उम्र करीब 34 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। युवक कौन है कहां से आया इस बात का भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा हॉस्पिटल भेजा लेकिन बॉडी के डीकंपोज होने के कारण डॉक्टरों ने पीएम से इंकार कर दिया। जिसके बाद युवक के शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
*हादसा या और कुछ पुलिस मामले की जांच में जुटी*
युवक के साथ कोई घटना घटित हुई या वह किसी हादसे का शिकार हुआ फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है युवक की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगा। सिहोरा से रिजवान मंसूरी की रिपोर्ट