प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/गणेश उत्सव समिति सरस्वती नगर रसूलिया द्वारा छोटे छोटे बच्चों द्वारा गणेश प्रतिमा बना कर व सरस्वती नगर के राजा को सभी बच्चों द्वारा लगन के साथ गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। बच्चों के उत्साह को देखते हुए सरस्वती नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिक उनका उत्साह और बढ़ा रहे है व रोजाना बच्चों द्वारा तरह तरह के कार्यक्रम किये जा रहे है। जिसमें आदित्य स्वामी, रितिक, गोलू, अर्पित स्वामी, सूरज, आदित्य गौर, अर्पित पांडेय, वरुण गौर, अथर्व शर्मा, आयुष, राजीव, प्रतीक, साकेत, उदय गौर, आदित्य रघुवंशी, योगेन्द्र, दिवयांश, प्रफुल्ल, प्रियांशु, पीयूष, अमरनाथ, अनमोल, रितिक चौहान, युवराज, मनु स्वामी, आराध्या स्वामी, नमामी, आयुषी गौर, पूर्वी गौर, कन्नू पराग गौर देवश्री, कनिका, कृष्णा गौर आदि प्रमुख लोग सम्मलित हो रहे है।