प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी हैं। जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला ने बताया कि अवैध उत्खनन , परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध विगत दो दिवस में जिले के विभिन्न स्थानों पर विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें ग्राम पगढाल, तह सिवनीमालवा में अवैध परिवहन करते 01 ट्रैक्टर ट्राली , अवैध परिवहन में ग्राम-नानपा तह० – डोलरिया में 01 ट्रेक्टर ट्राली, अवैध परिवहन में एवं 36 घ०मी० का अवैध भंडारण जप्त किया गया है। शुभम ढाबा के पास डोलरिया में 01 ट्रेक्टर ट्राली अवैध परिवहन में ग्राम निमसाडिया, तह०- नर्मदापुरम में 01 एल०पी० ट्रक अवैध परिवहन में ग्राम खर्राघाट, तह- नर्मदापुरम में 01 ट्रेक्टर ट्राली अवैध परिवहन में, ग्राम- रायपुर, तह- नर्मदापुरम में 01 ट्रेक्टर ट्राली अवैध परिवहन पर जप्त किया गया है। इस प्रकार ग्राम-नसीराबाद, तह- माखननगर में 01 डम्फर गिट्टी अवैध परिवहन पर, इटारसी में 01 ट्रेक्टर ट्राली अवैध परिवहन में, खेडा इटारसी में 01 एल०पी० ट्रक अवैध परिवहन में एवं 390 घ०मी० का अवैध भंडारण ग्राम सुखतवा में जप्त किया गया है। विभाग द्वारा कुल 06 ट्रेक्टर ट्राली, 01 डम्फर 02 एल०पी० ट्रक अवैध परिवहन में जप्त किये गए एवं 426 घ0मी0 अवैध रेत खनिज का भंडारण जप्त किया गया है। उक्त वाहनों में म०प्र० खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत् नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।