3 दिन से तड़प रही बीमार गाय की खबर लगते ही डॉक्टर टीम लेकर पहुंचे प्रखंड बजरंग दल के राम नारायण मिश्रा इंदरगढ़ के ग्राम पंचायत कल शान के पटेल नगर तिराहे पर मेन बाजार में एक गाय बीमार लावारिस पड़ी हुई थी कोई भी अधिकारी उसके इलाज को तो दूर देखने तक नहीं पहुंचा इसकी सूचना मढपुरा गांव निवासी बजरंग दल के प्रखंड संयोजक राम नारायण मिश्रा को मिली वह डॉक्टरों को लेकर अपनी टीम के साथ मेन बाजार बीमार गाय के पास पहुंचे और उसका इलाज करवा कर उसे सुरक्षित स्थान पर रखवाया इस मौके पर रामकिशोर संखवार प्रखंड गौरक्षा प्रमुख शौर्य त्रिपाठी नीरज पटेल गौ रक्षा प्रमुख मौजूद रहे