जिले के टिमरनी ब्लॉक के
रहटगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत फुलड़ी को जोड़ने वाली सड़क जो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई थी जिस पर एक पुल का भी निर्माण अजनाल नदी पर किया गया था वह बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है वही आज किसानों द्वारा अपनी मूंग की उपज बेचने जा रहे थे तभी ट्राली क्षतिग्रस्त पुलीया में फंस गई। गनीमत रही किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई किसानों द्वारा मूंग बेचने जा रहे ट्राली टूटी पुलिया में फस गई। यह देख कर ग्रामीणों में इस प्रकार की घटना देखकर खासा रोष है प्रशासन से और उच्च अधिकारियों से बात की गई परंतु कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। वहीं ग्रामीणों का कहना है अगर यह पुल कि शीघ्र ही मरम्मत नहीं कराई गई तो सभी ग्रामीण और किसान मिलकर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई।
किसानों की समस्या के संबंध में जब प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारी एसडीओ भट्ट साहब से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया जिस ठेकेदार के द्वारा काम किया गया था उनका टेंडर खत्म हो गया है। ग्रामीण अपने पुल की समस्या का निराकरण पंचायत स्तर पर ही कर लें।
हरदा जिले से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट