मेला जलविहार महोत्सव का उद्घाटन करने आए जिलाधिकारी झांसी के द्वारा रात्रि विश्राम मऊरानीपुर में ही किया गया। तो वही सुबह सुबह जिलाधिकारी ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ विधानसभा क्षेत्र मऊरानीपुर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतों में चलाए जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी झांसी रविंद्र कुमार के द्वारा ग्राम पंचायत लहचूरा में बनाए जा रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। वहीं गांव में स्थित कमपोजिट विद्यालय में भी बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना गया। निरीक्षण की कड़ी में जिलाधिकारी चकरा गांव पहुंचे जहां पर जल जीवन मिशन के तहत पेयजल टंकी का निर्माण किया जा रहा है। तो वहीं पेयजल टंकी निर्माण के कार्य से अधिकारी संतुष्ट नजर नहीं आए साथ ही मौके पर मौजूद अधीनस्थों को उचित एवं जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। पानी की टंकी के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी के द्वारा ग्राम कोटरा में बनाए जा रहे मिनी स्टेडियम व गौशाला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरीक्षण में जिलाधिकारी सभी प्रकार की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर मृत्युंजय नारायण मिश्रा, बीडीओ गणेश वर्मा सहित अन्य स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मऊरानीपुर से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट