गढ़ाकोटा( उमेश तिवारी )शहीदों की स्मृति पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशा होगा
सागर जिले के गढ़ाकोटा में अमर शहीद चौक पर 5 सितंबर 1984 गोलीकांड के बलिदानियों की स्मृति पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई गढ़ाकोटा नगर एवं क्षेत्र के विकास के लिए तथा मूलभूत आवश्यकतोओ की प्रीति क्रांतिकारी जन आंदोलन में एवं नगर विकास के लिए 4 नौजवानों ने अपने प्राणों का बलिदान किया था स्व श्री अब्दुल रफीक खान स्व चेतराम कोरी पुलिस की गोली से शहीद हुए एवं स्वर्गीय श्री गुल्लाई यादव तथा स्वर्गीय श्री अशोक चौबे आंदोलन दौरान रास्ते में दुर्घटना से अपने प्राण निछावर कर दिए थे इसी के साथ आंदोलन में शामिल रहे लोक निर्माण मंत्री पंडित गोपाल भार्गव इनके ऊपर भी पुलिस द्वारा गोली चलाई गई थी लेकिन भगवान की कृपा से बच गए कई दिनों जेल में बंद रहे और भी नगर के गणमान्य लोग इस आंदोलन में शामिल थे पुलिस ने फायरिंग तथा लाठीचार्ज किया था एवं नगर के लोगों पर अत्याचार किया 8 दिन बाजार बंद रहा सैकड़ों दुकानों को लूटा लिया गया नगर के एकमात्र श्री गणेश टॉकीज सिनेमाघर को भी मिटा दिया था और इस आंदोलन में नगर के चार लोग शहीद हो गए थे इन सब बातों को देखकर प्रतिवर्ष अनुसार इस साल भी बस स्टैंड पर अमर शहीद की स्मृतियों पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई इस कार्यक्रम में बड़ी ही संख्या में लोग उपस्थित हुए भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने भी स्मृति पर जाकर फुल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी और अपनी बात रखी
इसके बाद लोक निर्माण मंत्री पंडित गोपाल भार्गव भी पहुंचे उन्होंने भी बलिदानी यों की स्मृति पर फूल माला मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी इसी के साथ सभी शहीदों के परिवार वालों का भी सम्मान किया गया