प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ जिले में कोविड टीकाकरण का प्रिकाॅशन डोज महाअभियान 7 सितम्बर बुधवार को आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कोविड टीका प्रिकाशन डोज के समस्त पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं ।सीएमएचओ डा. दिनेश दहलवार ने कहा है कि पात्र व्यक्ति अपना मोबाइल नम्बर लेकर नजदीक के किसी भी टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीका लगवा सकते हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॅा नलिनी गौड ने बताया कि इस महाभियान में कोवेक्सीन एवं कोविशील्ड वैक्सीन की प्रिकाशन डोज लगाये जायेंगे। साथ ही सेकण्ड या प्रथम डोज से वंचित नागरिकों का भी वेक्सीनेशन किया जायेगा। कोविड टीकाकरण महाभियान में जिले में 268 केन्द्रों में लगभग 38,850 डोज लगाये जायेंगे।
इन केंद्रों पर होगा टीकाकरण
नर्मदापुरम् नगर के अंतर्गत एनसीडी जिला अस्पताल परिसर में 3 केन्द्र, युपीएचसी मालाखेडी एंव ग्वालटोली मे 2 केन्द्र, केन्द्रीय जेल, महिला जेल, पानी की टंकी के पास हाउसिंग बोर्ड, गौतमनगर हर्षनगर गोपाल कुज , एन.एम.बी कालेज, टीसीआई फाउडेशन कृषि मण्डी, फूलवती स्कूल नर्मदापुरम, हिल न्यु होम, साई हेवन, शोभा रेसिडेन्सी, वार्ड 24/2 बंगाली कालोनी, 24/3 बंगाली कालोनी, वार्ड 29/5 गोकुलपुरी, वार्ड 30/1 नुक्कड चोक, वार्ड 16/3 कलिका नगर, 16/4 पटवारी कलोनी, वार्ड 25/7 प्रताप नगर, 25/4 विक्रम नगर, वार्ड 33/2 टैगोर वार्ड , 33/5 टैगोर वार्ड, वार्ड 20/4, आदमगढ, वार्ड 1/1 नरसिंग गली, वार्ड1/2 नरसिंग गली, वार्ड 19/5 शान्ति नगर 19/6 ईशान परिसर, बिजली ऑफिस रसुलिया, टीसीआई फाउडेशन बड़ी पहाड़िया, टीसीआई फाउडेशन छोटी पहाड़िया में लगाएं जायेंगे।डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोलरिया, कुलामडी, निटाया, रोहना, पर्रादेह, जासलपुर, रायपुर, पांजराकला, डूडूगांव, आवंरी, रोजडा, केसलाखुर्द, आजाद नगर रामनगर, मेहरागांव, घुघवासा, बरन्डुआ, सावलखेडा, कान्द्राखेडी, रूपापुर में टीकाकरण होगा।