प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ डॉ चिन्मय पंड्या के द्वारा प्रबुद्ध वर्ग गोष्टी 9 सितंबर को होने जा रही है। जिस के संदर्भ में आज दिनांक 6 सितंबर 2022 को गायत्री शक्तिपीठ सेठानी घाट में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । पत्रकार वार्ता को भोपाल उपजॉन प्रभारी रामचंद्र गायकवाड ने संबोधित करते हुए बताया कि उक्त गोष्टी का उद्देश्य प्रबुद्ध वर्ग की वर्तमान समय में जिम्मेदारियां एवं चुनौती चुनौतियां अधिक है एवम उन्होंने डॉ चिन्मय पांड्या के व्यक्तित्व एवं विश्व स्तरीय कार्यों का विवरण भी दिया। डॉक्टर चिन्मय प्रति कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय गोष्टी दिनांक 9 सितंबर को साईं काल 6:00 बजे से नर्मदा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी । इस हेतु सभी समितियों का गठन किया गया है एवं पूरे जिले के प्रबुद्ध वर्ग को आमंत्रित किया गया है। प्रेस वार्ता में नगर के सभी मीडिया बंधु एवं गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट के सुधीर पाठक , अनुराग मिश्रा, डीसी वाइयां , महेश प्रसाद गौर , हरिशंकर राय, ओपी गौर , जेपी तिवारी एवं युवा प्रकोष्ठ प्रभारी चंद्रमोहन गौर उपस्थित थे।